TALENT SEARCH

REGISTRATION FORM



महत्वपूर्ण सूचना

सेलिंग खेल के लिए न्यूनतम आयु 8 वर्ष व अधिकतम आयु 21 वर्ष मान्य होगी। अन्य खेलो के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष व अधिकतम आयु 21 वर्ष मान्य होगी।

अकादमी के खिलाड़ियों को सुविधाएं

आवश्यक दस्तावेज

प्रतिभा यवन के समय खिलाड़ियों को आयु, मूल निवासी/स्थानीय निवासी, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी (अ)स्किल टेस्ट (ब) फिजिकल टेस्ट (स) मेडिकल टेस्ट
  • वांछित आयु 12-16 वर्ष) (शूटिंग के लिए वांछित आयु 13-17 वर्ष, वॉटर स्पोट्र्स के लिए 10-16 वर्ष) राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों की आयु 14 से 21 वर्ष के माय।
  • आयु की गणना 1 जुलाई 2025 की आयेगी।
  • प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की भोजन एवं आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा।
  • अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से संपर्क करें।
  • जो खिलाड़ी प्रतिभा चयन में अपने संभाग/जिले में भाग नहीं ले पाएं, वह खिलाड़ी उल्लेखित तिथियों में अन्य संभाग/जिले में भी भाग ले सकते हैं।